PM Awas Yojana 2022 : पीएम आवास योजना की किस्त मिलने के बाद भी मकान नहीं बनाने पर कार्रवाई, 477 लाभार्थियों को नोटिस

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) पीएम आवास योजना के तहत पैसा लेने के बाद भी कोई लोगों ने आवास निर्माण का काम पूरा नहीं कराया है। अब सम्बंधित विभाग इन सब के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी में जुट गया है। पीएम आवास फण्ड लेने के बाद भी आवास नहीं बनवाने वाले 477 लोगो को संबंधित विभाग की ओर से नोटिस भेजी गई है। साथ ही इन्हें हर हाल में 30 जून तक आवास निर्माण के काम को पूरा करने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने की सूरत में इन सभी के खिलाफ संबंधित विभाग की ओर एक्शन लिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2020-21 और 2021-22 में कुल 29640 प्रधानामंत्री आवास आवांटित किए गए हैं।जिसमें साल 2020-21 में 17786 और 2021-22 में 11854 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को दिए गए हैं।

योजना के तहत मिलते हैं 1.20 लाख

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और इस योजना के मानकों के अनुरूप पात्र व्यक्ति को तीन इन्सटॉलमेंट में डीबीटी के जरिए कुल 1.20 लाख की धनराशि दी जाती है। फर्स्ट इन्स्टालमेन्ट के तौर पर 40 हजार,सेकंड इन्स्टालमेन्ट में 70 हजार और थर्ड इन्स्टालमेन्ट में 10 हजार की रकम मिलती है।

स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर रिलीज होती है किस्त

लाभार्थियों को पैसा मिलने के साथ ही आवास का निर्माण शुरू करना होता है। निर्माण के स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर अगला इन्स्टालमेन्ट रिलीज किया जाता है।समय समय पर निर्माण रिपोर्ट के आधार पर किस्तों को ट्रांसफर किया जाता है। इस बीच 477 लोग ऐसे है जिन्होंने अगली क़िस्त नही रिलीज हो रही है।ऐसा इसलिए है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने योजना के तहत मिले पैसे का इस्तेमाल कर आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया है। जिससे इनकी अगली किस्तों को रिलीज करने पर रोक लगाई गई ही।

निर्माण कार्य अधूरा होने पर जारी की गई नोटिस

इस बीच अधूरे पड़े आवास के निर्माण कार्यो से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया बाधित हो रही है। फिलहाल भांवरकोल ब्लाक में 66 लाभार्थी, जखनियां ब्लाक में 116 लाभार्थी, कासिमाबाद में 102 लाभार्थी और मरदह ब्लाक में 93 लाभार्थियों काे आवास निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण नोटिस जारी की गई है