Petrol Diesel Price: मई में तापमान बढ़ा, तेल ने पहुंचाई राहत, आगरा में आज इस रेट मिल रहा पेट्रोल-डीजल

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) मई का महीना गर्मी से बेहाल कर रहा है लेकिन तेल की कीमतें राहत दे रही हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम वहीं टिके हुए हैं। तेल कंपनियों ने पिछले 39 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर कर रखे हैं। इससे पहले धीरे धीरे कर 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का बोझ पेट्रोल और डीजल के मद में आम आदमी की जेब पर आ चुका था।

मूल्यवृध्दि का दौर थमने से आम आदमी ने भी कुछ राहत भी महसूस की है क्योंकि पेट्रोल डीजल के साथ साथ अन्य मदों में भी महंगाई की मार पड़ रही है। गौरतलब है कि विगत 23 मार्च से छह अप्रैल तक हर दिन पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हो रहा था। इसके बाद मूल्यवृद्धि का दौर थमा है।

पिछले साल का ये था रेट

पिछले साल तीन नवंबर को पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर था। शुक्रवार को आगरा में पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)

तिथि पेट्रोल डीजल

तीन नवंबर 107.12, 99.04

चार नवंबर 101.22, 87.22

पांच नवंबर 95.43, 86.93