(www.arya-tv.com) पेट्रोल डीजल के मूल्य बीते नौ दिन से कुछ राहत दे रहे हैं। गोरखपुर में शुक्रवार को पूर्व की तरह ही पेट्रोल 105 रुपये 49 पैसे और डीजल 97 रुपये 0.6 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। स्पीड पेट्रोल 108 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहे हैं। शुक्रवार को इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई।
22 मार्च से शुरू हुई थी कीमतों में बढ़ोतरी
बता दें कि 22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी। इस बीच स्पीड पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया तो सामान्य पेट्रोल भी इसी के करीब है। डीजल का मूल्य भी सौ के करीब पहुंच गया है।
गोरखपुर में 6 अप्रैल को पेट्रोल डीजल का मूल्य
पेट्रोल – 105.49 रूपया।
पेट्रोल स्पीड- 108.19 रूपया।
डीजल – 97.06 रूपया।
पेट्रोल – 104.7 रुपये
डीजल – 96.26 रुपये
स्पीड – 107.39 रुपये।
गोरखपुर में 4 अप्रैल को पेट्रोल डीजल का मूल्य
पेट्रोल – 103.9 रूपया।
डीजल – 95.46 रूपया।
पेट्रोल स्पीड- 106.59 रूपया।