(www.arya-tv.com) शुक्रवार का दिन मौसम के मिजाज में जहां नरमी देखी जा रही है वहीं हफ्तेभर बाद भी तेल कंपनियों के तेवर भी थम गए हैं। गुरुवार की तरह आज भी पेट्रोल डीजल के दामों में कोइ इजाफा नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वरना 23 मार्च से छ अप्रैल तक हर दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे थे। लेकिन अब सात अप्रैल से अब तक पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत है। हालांकि तेल के दामों में आने वाले दिनों में इजाफा न होने के कोइ संकेत अभी नहीं हैं।
नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ है। 23 मार्च से लगातार पांच अप्रैल तक रूस− यूक्रेन युद्ध का हवाला देकर तेल के दामों में वृद्धि करने वाली कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम 100 के पार करने के बाद थम चुकी हैं। इस अवधि में 10 रुपये लीटर से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। छह अप्रैल से लगातार यहां दाम स्थिर हैं। पिछले साल तीन नवंबर को पेट्रोल 107.12 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर था, इसके बाद चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार ने टैक्स में कमी कर कुछ राहत दी थी। वर्तमान के भाव, पिछले साल के अधिकतम स्तर से कुछ कदम दूर ही हैं। शुक्रवार को लगातार नौवें दिन तेल कंपनियों ने दाम में वृद्धि नहीं की है। आगरा में अब पेट्रोल 105.03 रुपये और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
ऐसे बढ़े दाम (रुपयों में)
तिथि पेट्रोल डीजल
तीन नवंबर 107.12, 99.04
चार नवंबर 101.22, 87.22
पांच नवंबर 95.43, 86.93
छह नवंबर 95.02, 86.56
22 मार्च 95.82, 87.34
23 मार्च 96.65, 88.17
25 मार्च 97.45, 88.97
26 मार्च 98.20, 89.72
27 मार्च 98.74, 90.22
28 मार्च 99.04, 90.67
29 मार्च 99.84, 91.37