गोरखपुर में पेट्रोल 8.67 और डीजल के मूल्‍य में 7.07 रुपये की कमी

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वैट घटाया तो गोरखपुर में पेट्रोल में 8.67 रुपये और डीजल में 7.07 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है। अब गोरखपुर में भारत पेट्रोलियम के पंप पर पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। स्पीड पेट्रोल की कीमतों में भी कमी आयी है। प्रति लीटर स्पीड पेट्रोल की कीमत में 9.40 रुपये की कमी हुई है। 108.91 रुपये प्रति लीटर में बिकने वाला स्पीड पेट्रोल अब 99.51 रुपये में मिल रहा है।

रव‍िवार से लागू हुआ नया मूल्‍य

केंद्र सरकार ने शनिवार शाम पेट्रोल और डीजल से वैट कम करने की घोषणा की थी। इसके बाद रविवार सुबह छह बजे से नया रेट लागू हो गया। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा करना शुरू किया था। इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्यों से वैट घटाने को कहा था। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आयी थी। विधानसभा चुनाव के बाद कुछ दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ी। तकरीबन दो महीने से कीमतें स्थिर थीं। रूस और यूक्रेन के युद्ध को देखते हुए लोग कीमतें बढ़ने की आशंका जता रहे थे। इसी बीच केंद्र सरकार ने वैट कम कर सभी को चौंका दिया।

सीएनजी की कीमत बढ़ी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के बाद भी सीएनजी की कीमतों में कोई कमी नहीं हो रही है। टोरेंट कंपनी ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ायी है। गोरखपुर में अब सीएनजी 87 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। जनवरी से अब तक गोरखपुर में सीएनजी की कीमतों में 29 की बढ़ोतरी हो चुकी है।