(www.arya-tv.com) प्रयागराज मंडल में सड़कों को जाम से मुक्त करने यानी भीड़ कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत आटो, टेंपो एवं ई-रिक्शा को शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं डिविजन आफ एरिया करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए आटो-टेंपो व ई-रिक्शा में कलर कोडिंग तथा स्टीकर लगाए जाएंगे। यानी अलग-अलग मार्गों के लिए निर्धारित रंगों के ये वाहन चलेंगे।
कलर कोडिंग व नंबर के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्रों में चलेंगे वाहन : सिविल लाइंस में लाल रंग के आटो-टेंपो व ई-रिक्शा चलेंगे। वहीं करेली में हरे रंग, अलोपीबाग-दारागंज में पीले, तेलियरगंज में नीले, धूमनगंज में सफेद, कचहरी क्षेत्र में काले रंग की कोडिंग और नंबरिंग वाले आटो-टेंपो चलाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस आटो-टेंपो की जो कलर कोडिंग व नंबरिंग होगी, उसी के मुताबिक उस क्षेत्र में चलाए जा सकेंगे।
फिटनेस फेल स्कूली वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान : मंडलायुक्त ने रजिस्टर्ड स्कूल बसों के मालिकों से कैरेक्टर वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट लेने को कहा। स्कूलों में चल रहे अवैध वाहनों (जो स्कूली वाहनों के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है) या वे वाहन जो मानक अनुरूप नहीं चलाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई को कहा गया। मंडलायुक्त ने मंडल में अब तक कितने रजिस्टर्ड स्कूल बसों का फिटनेस टेस्ट नहीं हो सका है, इसकी सूची तलब की है। कितने प्राइवेट वाहन स्कूलों में चलाए जा रहे हैं पर रजिस्टर्ड नहीं है, उनकी भी सूची तैयार करने को कहा है। इसके लिए एक माह का समय दिया गया है।