Petrol-Diesel Price in Varanasi : वाराणसी में घट गई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए रविवार 22 मई की दरें

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटा कर आमजन को काफी राहत दी है। केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर, तो डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला लिया है। इससे अब पेट्रोल नौ रुपये 50 पैसा तो डीजल सात रुपये तक सस्‍ता हो जाएगा। जिले में पेट्रोल का दाम 97.38 रुपये, वहीं डीजल का दाम घटकर हुआ 90.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अब गैस पर भी 200 रुपये छूट दी गई है, यह उज्‍जवला योजना के 12 सिलेंडरों पर वर्ष भर के लिए जारी रहेगा।

बीते माह छह अप्रैल के बाद से लगातार 46 वें दिन भी रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। वाराणसी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता अप्रैल माह से भी बनी होने से राहत है है। पेट्रो कीमतों को लेकर इन दिनों जनता भी खूब राहत महसूस कर रही है। 22 मई के दिन भी कीमतें लगातार 46 वें दिन भी स्थिर बनी रहीं। वहीं दूसरी ओर बीते शनिवार को ही 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के नए दाम शनिवार यानी सात मई से लागू भी हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने बीते शनिवार को ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब 200 रुपये की छूट उज्‍जवला योजना के सिलेंडरों पर मिलेगा।