प्रदेश के नवयुवक उद्यम और इनोवेशन पर ध्यान दें, केंद्र और राज्य सरकार उनके साथ : ए.के.शर्मा

Lucknow
  • योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नये भारत का नया चेहरा होगा और उद्यमिता विकास का मॉडल बनेगा
  • उत्तर प्रदेश भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सबसे मजबूत स्तंभ होगा
  • यूपी में होना, यूपी का होना दोनों गर्व की बात है का संदेश लोगों के बीच जाना चाहिए  : ए.के. शर्मा

(www.arya-tv.com)प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में गुड गवर्नेंस की स्थापना हुई और अब प्रदेश की छवि बीमारू स्टेट की नहीं रही बल्कि हमारा प्रदेश देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उत्तर प्रदेश अब अवसरों व सम्भावनाओं के प्रदेश के रूप में उभर रहा है। इस समय प्रदेश में निवेश एवं उद्यमिता विकास का सुनहरा अवसर है। हमें इस बदलाव को और प्रदेश की महत्वपूर्ण पहचान और उपलब्धियों को दुनिया के सामने लाना होगा। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नये भारत का नया चेहरा होगा और उद्यमिता विकास का मॉडल बनेगा।

ए.के. शर्मा ने यूपी और देश में स्टार्ट-अप ईको सिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री व एंजल नेटवर्क्स द्वारा लखनऊ के दयाल गेटवे, गोमतीनगर में आयोजित दो दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश रिटेल फ्रेंचाइज, एमएसएमई व स्टार्टअप एक्सपो-कॉन्क्लेव, 2022’ के दूसरे दिन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया और प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए सुरक्षित माहौल बन रहा है।

नगर विकास मंत्री ने कॉन्क्लेव में उपस्थित युवाओं एवं स्टार्टअप कर रहे उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सबसे मजबूत स्तंभ होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी परंपरा के साथ नवाचार, जीवन और व्यवसाय में आगे बढ़ने में बहुत उपयोगी होता है। प्राचीनकाल से ही भारत, उद्यमियों वैज्ञानिकों और अन्वेषकों का देश रहा है। हमारे यहां शब्द भेदी बाण और पुष्पक विमान उस समय का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आविष्कार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *