पालघर के हत्यारों को मिले फांसी, खाकी ने संतों को भीड़ के हवाले किया: साध्वी

Lucknow UP
Suyash Mishra

आर्य टीवी डेस्क। महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गई है। मंगलवार को संत समिति ने पालघर संतों को श्रद्धांजलि दी है। मंगलवार को देशभर के संतों ने पालघर में संतों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही पालघर के संतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हिन्दुवादी नेता डॉ. साध्वी प्राची ने भी हवन करके संतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

क्या कहा साध्वी प्राची ने
साध्वी प्राची ने कहा कि आज हम सभी पालघर में जघन्य हत्याकांड पर सरकार से मांग करते हैं कि संतों के साथ क्रूरता पूर्वक जो घटना हुई सरकार उसकी सीबीआई, एएनआई जांच कराए। इससे कम हमें कुछ स्वीकार्य नहीं। साध्वी ने कहा कि देशभर के संतों से मैं निवेदन करती हूं कि हवन करके या दीपक जलाकर श्रृद्धांजलि दें।

YouTube player

दोषियों को मिले फांसी
साध्वी प्राची ने कहा कि जो चालक है उसके परिवार को सरकार 5 करोड़ रुपए दे और नौकरी दे। संतों को न्याय मिले ​और दोषी है उन्हें सजा मिले। पूरे थाने को सस्पेंड करना चाहिए। खाकी ने ही संतों को भीड़ के हवाले किया है। वह भी दोषी हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को जब तक फांसी नहीं मिलेगी संत समाज इसकी लड़ाई लड़ता रहेगा।

आपको बता दें कि पालघर में 16 अप्रैल को दो संतों की उनके ड्राइवर समेत पीट पीटकर मार दिया गया था। इस खबर को पहले दबाने की कोशिश की गई। 19 अप्रैल तक उद्धव सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आई।

अब तक 110 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना के बाद पूरा हिंदू समाज नाराज है। साध्वी प्राची लगातार इसके विरोध में मोर्चा खोले हुए हैं।