CM योगी बोले- 15 लाख मजदूरों को रोजगार की व्यवस्था, वापस आए लोगों की मैपिंग

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्यों से वापस आए मजदूरों की मैपिंग होगी। साथ ही 15 लाख मजदूरों को रोजगार की व्यवस्था की गई है।

योगी ने कहा कि हम कोरोना की चेन तोड़ने में हम सफल होंगे। हम सब को प्रधानमंत्री मोदी का आभारी होना चाहिए, जिन्होंने ऐसी महामारी से देश को बचाया है अन्यथा आप दुनिया के अंदर बड़ी ताकतों की स्थिति देख सकते हैं। उनके साथ संसाधन, मेडिकल इक्विपमेंट्स हमसे ज्यादा हैं बावजूद इसके वहां की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। भारत में इतनी बड़ी आबादी का देश होने के बाद भी हम की चैन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी द्वारा समय पर दिए गए फैसले का यह परिणाम हैं, जिस कारण अभ भी हम कम्यूनिटी स्प्रेड होने से बच गए हैं। हमे ऐसे ही साथ देना है। भारत सरकार राज्य सरकार इसको लेकर व्यापक योजना तैयार कर रहे हैं लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंस मजबूत करने के लिए हम सभी रणनीति तैयार करें।

सब ठीक चल रहा है
सीएम ने कहा कि 119 मिलों को चला दिया गया है। 12000 से ज्यादा ईट भट्टों को शुरू करा दिया है जिसमें 12 लाख से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे हैं। ऑरेंज और ग्रीन इलाकों में क्या-क्या कार्य योजनाएं बननी है इसको लेकर हम काम कर रहे हैं यूपी में 97 प्रतिशत खेती का काम समाप्त हो चुका है। गेहूं क्रय केंद्र सफलतापूर्वक चल रहे हैं सारी चीजें व्यवस्थित रूप से चलाई जा रही हैं