केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 40 बसें कोटा रवाना, प्लाज्मा थेरेपी पर ट्रायल जारी

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोटा में फसे छात्रों को दिल्ली वापस लाने की तैयारी हो चुकी है। इसके लिए 40 बसों को भेजा गया है। शुक्रवार तक ये छात्र दिल्ली आ जाएंगे। मुझे खुशी है कि जल्द ही ये बच्चे अपने मां बाप से मिल सकेंगे।

केजरीवाल ने प्लाज्मा थेरेपी पर कहा कि इसके अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं। दिल्ली के अंदर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल जोर शोर से चल रहा है। एक मरीज इससे ठीक हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर रहे हैं उन सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया। हम प्रभावित लोगों को किट दे रहे हैं जिसमें साबुन, तेल, नमक समेत कई जरूरी सामान होंगे, जिससे आपके रोजमर्रा की जिंदगी चलती रहे।

  • दिल्ली में कोरोना के 1100 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
  • दिल्ली में 59 लोगों की मौत हुई है।
  • कोटा से बच्चों को लाने के लिए 40 बसे भेजी गई हैं।
  • 14 दिन तक वापस आए बच्चे अपने घर में क्वारंटाइन रहेंगे।
  • हर महीने 10 किलो राशन प्रति व्यक्ति को दिया जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है। यह एक क्रांति है आप तन मन धन से खुद को देश के नाम समर्पित करके आम आदमी के साथ आए थे यही मौका है जब देश भक्ति और अपने जज्बे को देश के लिए समर्पित करने का। आप निडर होकर इस वक्त जनता की सेवा कीजिए । अपने इलाके के अंदर किसी को भूंखे नहीं रहने देना है। किसी को भी किसी भी चीज की जरूरत है तो आप आगे आकर उसकी मदद करें। यह पुण्य का काम है और देशभक्ति का कार्य भी है।