तालिबान को लेकर बौखलाया पाकिस्तान, जंग की दी चेतावनी

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के अंदर इस वक्त जंग जैसे हालात बन रहे हैं। तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने पाकिस्तान में सरकार बनाने की योजना बना रहा है। इसी के चलते पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सरकार तालिबान के बीच जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है।

इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान की सरकार ने तालिबान के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना टीटीपी पर अफगानिस्तान में घुसकर भी हमला करने के लिए तैयार है। पाकिस्‍तान की सरकार ने आरोप लगाया है कि उसके सैनिकों का खून बहाने वाले टीटीपी आतंकियों को अफगानिस्‍तान में शरण मिल रही है। पाकिस्‍तान के इस बयान पर तालिबानी आतंकी भड़क गए हैं और उन्‍होंने टीटीपी को लेकर लगे आरोपों को आधारहीन करार दिया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान बाढ़ के बाद आतंकवाद की मार झेल रहा है। इस वक्त पाकिस्मान में कुख्यात आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान से काफी परेशान चल रहा है। दरअसल, तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में आत्मघाती हमले करने शुरू कर दिए हैं। वो पाकिस्तान की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहता है। इस समूह के हमले के कारण राजधानी इस्लामाबाद को पिछले 2 दिनों से हाई अलर्ट पर रखा गया है।