पाकिस्तान ने अब उठाया ये बड़ा कदम, भारत को फायदा ही फायदा

# ## International

नई दिल्ली। भारत की मंशा को समझते हुए पाकिस्तान लगातार नरम रुख अपना रहा है। बालाकोट एयरस्ट्राइक के 140 दिन बाद मंगलवार को पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को खोल दिया है। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में इसकी जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलेगी। पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयरइंडिया को 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।

पाकिस्तान ने इससे पहले भी भारत की बात समझी थी। उसने आतंकी हाफिद सईद के खास गुर्गे और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटा दिया था।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती बम विस्फोट के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस को बंद कर दिया गया था। पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर रोक के कारण एयर इंडिया की उड़ान को नई दिल्ली से अमेरिका जाने में दो-तीन घंटे अधिक लगते थे। वहीं, यूरोप की उड़ानों को करीब दो घंटे अधिक लगते थे, जिससे वित्तीय नुकसान हो रहा था।