आर्यकुल फार्मेसी एंड रिसर्च कॉलेज में ‘कैंसर’ पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Education

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी एंड रिसर्च विभाग द्वारा परिसर में ‘कैंसर’ पर एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। जिसमें प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह और उप​ निदेशक फार्मा डॉ.आदित्य सिंह द्वारा सरस्वती वन्दना और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. अरविंद सिंह नेगी, मुख्य वैज्ञानिक फाइटोकेमिस्ट्री डिवीजन सीएसआईआर-सीआईएमएपी, लखनऊ द्वारा ‘कैंसर’ शानदार व्याख्यान दिया गया।

इस ऑनलाइन सत्र का उद्देश्य सबसे खतरनाक बीमारी, कैंसर के इलाज में पौधों की उपयोगिता से परिचित कराना था। उन्होंने विभिन्न प्रकार के हार्मोन पर निर्भर और गैर-हार्मोन पर निर्भर कैंसर और दुनिया में उनके प्रसार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यूरोप और अन्य देशों की तुलना में एशिया में सबसे अधिक मामले बढ़ रहे हैं और स्तन कैंसर अब सबसे अधिक बढ़ता जा रहा है। कैंसर का सबसे बड़ा कारण रासायनिक और कीटनाशकों का अस्वच्छ और अत्यधिक उपयोग है। उन्होंने कई ऐसे पौधों के बारे में बताया जो कैंसर की रोकथाम में मददगार हो सकते हैं। उन्होंने एक एंटीकैंसर एजेंट के रूप में गैलिक एसिड की भूमिका पर चर्चा की जो पौधों के लगभग हर हिस्से में पाया जाता है जैसे- आम, अंगूर, ब्लैकबेरी, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, बेर, काजू और कई अन्य।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. शशक्त सिंह, उप निदेशक फार्मेसी, आदित्य सिंह, उप निदेशक प्रबंधन, डॉ. अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी प्रमुख, बी.के. सिंह सहित अन्य शिक्षकों और विभाग के छात्रों ने सत्र में भाग लिया

इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि कॉलेज हमेशा अपने छात्रों के लिए इस तरह के सूचनात्मक सत्र आयोजित करने का प्रयास करता रहा है। वे दवाओं और दवाओं के क्षेत्र में नए उभरते रुझानों को जानेंगे। कार्यक्रम संयोजक- डॉ. डी.एम. त्रिपाठी (प्राचार्य, एसीपीआर), डॉ. आदित्य सिंह (उप निदेशक, एसीपीआर) और बी.के. सिंह (प्रमुख, एसीपीआर) कार्यक्रम समन्वयकों- डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, डॉ. काशिफ शकील और अंशिका शुक्ला के साथ और छात्रों ने सत्र में भाग लिया और डॉ. नेगी के साथ बातचीत की। बी.फार्म और डी.फार्म के छात्रों ने कैंसर के कारण और एहतियात पर कई प्रासंगिक प्रश्न पूछे। एसीपीआर, रायबरेली और एसीपीआर, सीतापुर के संकाय शिक्षक और छात्र भी सत्र में शामिल हुए।

उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह ने छात्रों को दवा और दवा के बीच अंतर के बारे में बताया और एक बीमारी में दवाओं के सही उपयोग पर कुछ प्रासंगिक जानकारी प्रस्तुत की। डॉ. स्नेहा सिंह ने सत्र बुलाकर फार्मेसी में उपयोगी जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ.स्नेहा सिंह,डॉ.काशिफ शकील, उप निदेशक शिक्षा और पत्रकारिता डॉ.अंकिता अग्रवाल, उप निदेशक फार्मा प्रो.(डॉ.)आदित्य सिंह, एचओडी फार्मा प्रो.बी.के.सिंह, एचओडी एजुकेशन प्रणव पाण्डेय, एचओडी मैनेजमेंट डॉ.अब्दुल रब खान, अंशिका शुक्ल, ममता पाण्डेय, दीपिका कुमारी, स्वेता सिंह, दिव्या तिवारी, संगीता, खुशबू, शना, दक्षिणा, वर्तनी कुमारी, अर्चना गौतम, शदब, पूनम, रॉनी विश्वास, आदि प्रोफेशर और सहायक प्रोफेशर उपस्थित रहे।