हनीट्रैप गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार:ऑर्डनेंस फैक्ट्री अफसर के अश्लील वीडियो बनाकर वसूले थे 29 लाख

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर क्राइम ब्रांच और गोविंद नगर पुलिस ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री के अफसर को हनीट्रैप में फंसाकर 29 लाख रुपए हड़पने वाले दो शातिरों को अरेस्ट कर लिया है। शातिरों ने अफसर को लड़की के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर पहले चार अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 29 लाख रुपए हड़प लिया था। एक साल बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है।

एक साल बाद ठगों तक पहुंच सकी पुलिस

एसीपी क्राइम बृजनारायण सिंह ने बताया कि ए-ब्लॉक गुजैनी निवासी ललित मोहन सिंह रावत ऑर्डनेंस फैक्ट्री में अफसर हैं। उन्होंने 30 जनवरी 2022 को गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर ठगों ने एक महिला के जरिए चार अलग-अलग अश्लील वीडियो बना लिए थे। इसके बाद उन्हें अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेल करके 28 लाख 74 हजार रुपए अपने खातों में डलवा लिया। इसके बाद भी ठगों की डिमांड कम नहीं हुई तो उन्होंने त्रस्त होकर गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद मामला क्राइमब्रांच तक पहुंचा था।

मर्डर का झांसा वसूली थी सबसे बड़ी रकम

पीड़ित के मुताबिक उनसे सबसे पहले महज 15 हजार की डिमांंड की गई। उन्होंने पूरी कर दी तो ठगों ने फिर पुलिस अफसर बनकर फोन किया और सेटेलमेंट के नाम पर 1.60 लाख रुपए ठगे। इसके बाद मामला अफसरों तक पहुंचने की बात कहकर 5 लाख की डिमांड की। धमकाते हुए कहा कि अगर रुपए नहीं दिया तो अब जेल जाना तय है। डिमांड पूरी करने के बाद एसपी बनकर साइबर ठग ने बात की और कहा कि अब तो तुम्हारा पूरा परिवार जेल जाएगा। लड़की के पति ने तुम्हारे साथ का अश्लील वीडियो देखकर उसका मर्डर कर दिया। इससे पीड़ित और सहम गया और इसी तरह अलग-अलग तरीके से झांसे में लेकर 29 लाख रुपए हड़प लिया। ललित मोहन का मानसिक तनाव देखकर पूरा मामला परिवार के लोगों को पता चला और फिर मामले में परिवार के लोगों ने गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

इस तरह ठगों तक पहुंची पुलिस

एसीपी ने बताया कि हनी ट्रैप में फंसाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो शातिर भिंडवास गांव के थाना क्षेत्र बेरी जिला झज्जर हरियाणा के अशोक कुमार और पोस्ट पैंठा थाना गोवर्धन मथुरा निवासी भगवत प्रसाद को अरेस्ट कर लिया। शातिरों ने ठगी की रकम मंगाने के लिए पहले आगरा रामनगर जगदीशपुरा निवासी सोनू का बैंक अकाउंट खुलवाया और उसका एक्सेस अपने मोबाइल नंबर पर ले लिया। इसके बाद ठगी गा 29 लाख रुपए सोनू के खाते में पहुंचा था। पुलिस ने सोनू को उठाया फिर सोनू से पूछताछ के बाद शातिर ठगों तक पहुंचाी।