अडाणी पर हमला करने के लिए एकजुट विपक्ष, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

# ## Business National

(www.arya-tv.com) अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए ​स्थगित कर दिया गया। वहीं, आज सुबह अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 5 % की गिरावट देखने को मिली।

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 12 दिन में करीब 60% टूट चुके हैं।

अडाणी ग्रुप को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में किया हंगामा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्ष अडाणी ग्रुप और मोदी सरकार लगातार हमला कर रहा है। इतना ही नहीं, विपक्षी पार्टियों ने संसद के दोनों सदनों और उनके बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया है। विपक्ष लगातार JPC के जरिए अडाणी ग्रुप पर जांच की मांग कर रहा है।

अडाणी ग्रुप को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र पर हमला बोले हुए तीन सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि यह मिलीभगत का साफ इशारा है PM ये कहकर नहीं बच सकते कि हम अडाणी के हैं कौन।

कांग्रेस के तीन सवाल

  1. गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी पर पनामा पेपर्स और पेंडोरा पेपर्स में धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, इस पर क्या कार्रवाई हुई?
  2. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडाणी पर ED, CBI और इनकम टैक्स की ओर से क्या कार्रवाई की गई है?
  3. सिर्फ अडाणी ग्रुप को ही हवाई अड्डों और बंदरगाहों में एकाधिकार स्थापित करने की अनुमति दी गई, यह कैसे संभव है?