यंग कंपनी सचिव प्रोफेशनल के लिए संस्थान में सरकारी नौकारियों का अवसर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) यंग कंपनी सचिव प्रोफेशनल के लिए सरकारी नौकरी। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई), नई दिल्ली ने कंपनी ‘नेम अवेलिबिलिटी आरयूएन)’ एवं ‘इनकॉर्पोरेशन’ (एसपीआईसीई) फॉर्म की प्रॉसेसिंग के लिए ’कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सेंटर (सीआरसी) में एग्जीक्यूटिव के पदों पर तैनाती के लिए योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईसीएसआई के पोर्ठल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 3 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 13 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

 जानें योग्यता मानदंड

इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का सदस्य होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 मार्च 2021 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक से दो वर्ष और दो वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

कॉन्ट्रैक्ट एवं सैलरी

आईसीएसआई द्वारा विज्ञापित सीआरसी एग्जीक्यूटिव पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को संविदा के आधार पर तैनाती दी जाएगी। संविदा की अवधि एक वर्ष होगी, हालांकि इसे दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, कार्य के दौरान उम्मीदवारों को 33 हजार से 40 हजार तक का मासिक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार संस्थान के पोर्टल पर कैरियर सेक्शन में जाएं या उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाएं। फिर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें और नये पेज पर मांगे गये सभी विवरणों को भरकर और अपने रिज्यूम को अपलोड करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन पेज पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।