एक महिला भीख मांगने के बहाने चोरी करती मोबाइल महिला, इस तरह हुआ खुलासा

Gorakhpur Zone UP

वाराणसी(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने भीख मांगने के बहाने घरों से लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने की एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 26 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। महिला को गुलरिहा पुलिस ने मोगलहा पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान झारखंड के जादूगोरा निवासी डोली सोबर के रूप में हुई है। गुलरिहा थाने में सीओ चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 27 फरवरी को संध्या विहार कॉलोनी निवासी विजय प्रताप मौर्य के घर से पांच मोबाइल चोरी होने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया था जिसमें भीख मांगने वाली एक महिला घर से मोबाइल चोरी करते दिखी थी। फुटेज के आधार पर घटना के पर्दाफाश के लिए टीम को लगाया गया था। इसी बीच गुलरिहा थाना प्रभारी को महिला के गुलरिहा पेट्रोल पंप के पास होने की सूचना मिली।

महिला पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया। जांच के दौरान आरोपी महिला के पास से 26 मोबाइल फोन मिले। इनमें से पांच मोबाइल विजय प्रताप मौर्य के घर से चोरी हुए थे। सीओ चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद 26 मोबाइल में से 16 के मालिकों की पहचान कर ली गई है। अन्य 10 की भी पहचान कर मोबाइल फोन उन्हें सौंप दिए जाएंगे।