(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेयहाता के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से करीब एक किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए।
घटना लगभग पचास मीटर की दूरी पर स्थित दो पुलिस चौकी के बीच हुई। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए और पुलिस ताकती रह गई। अफसरों ने फटकार लगाई तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर तलाश में जुटी है।
खबर है कि पुराने बदमाशों की लोकेशन भी पुलिस के पास नहीं है, जो पहले इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अफसर इस घटना को चुनौती के तौर पर ले रहे हैं और एसएसपी ने साफ कर दिया है कि जल्द घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो पुलिस वालों पर गाज गिरनी तय है।
जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर वारदात हुई है उससे पांडेहाता यानी नॉर्मल तिराहा पर स्थित चौकी महज 100 कदम की दूरी पर है। घंटाघर में बनी चौकी भी कुछ इतनी ही दूरी पर है। यह बड़ी मार्केट है ऐसे में पुलिस वालों का हमेशा आना जाना रहता है। बावजूद इसके बदमाश मंगलवार की रात वारदात करके फरार हो गए, वह भी तब जब कुछ दुकानें खुली हुई थीं। घटना से व्यापारियों में डर और आक्रोश दोनों है।