बीएसडीयू की ओर से आनलाइन प्रतिस्पर्धा-2020 का आयोजन

# ## Business Education
  • स्कूल आफ एंटरप्रेन्योरशिप, बीएसडीयू की ओर से आनलाइन प्रतिस्पर्धा-2020 का आयोजन
  • लाकडाउन के साथ रचनात्मकता की दस्तक
  • थीम है ‘कोरोना- द अनसीन वॉर’
  • 30 वर्ष से कम आयु के सभी राष्ट्रों के 12 वीं पास उत्साही नौजवानों के लिए खुली है
  • विजेताओं की घोषणा 15 जून को की जाएगी

(www.arya-tv.com)जयपुर। ग्लोबल फाउंडेशन फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल ऑफ बीएसडीयू और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) संयुक्त तौर पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता-2020 का आयोजन कर रहे हैं, जिसकी थीम है ‘कोरोना- द अनसीन वॉर’। प्रतियोगिता 30 वर्ष से कम आयु के सभी राष्ट्रों के 12 वीं पास उत्साही नौजवानों के लिए खुली है। यह प्रतियोगिता महामारी कोविड- 19 के खिलाफ ज्ञान का विस्तार करने का एक प्रयास है और इसे तीन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ आयोजित किया जाएगा-
• लेखन करो ना
• पेंटिंग करो ना
• शॉर्ट फिल्म मेकिंग करो ना।

युवाओं को तीन गतिविधियों में से किसी भी एक में भाग लेने की अनुमति होगी। रचनात्मकता की इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपने विपुल लेखन कौशल, आर्टवर्क और अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने आप को बेहतर तरीके से अभिव्यक्त कर पाएंगे। अपने कौशल को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 जून है और विजेताओं की घोषणा 15 जून को की जाएगी। उन्हें अनेक आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता की पूरी जानकारी और इसकी पंजीकरण प्रक्रिया यहां देखी जा सकती है-
https://www.facebook.com/Ruj.BSDU

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के वाइस चांसलर प्रो अचिंत्य चौधरी कहते हैं, संकट के वर्तमान दौर में हम विभिन्न समुदायों को डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वे अपने कौशल का बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर सकें।

स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के प्रो डाॅ रवि गोयल ने कहा, ‘‘लॉकडाउन की इस दौर में हम चाहते हैं कि रंगों और कला की दुनिया को और आगे बढ़ाया जाए। इसी लिहाज से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हमारे भविष्य के योद्धाओं को इस महामारी से परे जाकर सफलता के लिए एक और अवसर मिलेगा।‘‘

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स राजस्थान स्टेट सेंटर के चेयरमैन इंजीनियर सज्जन सिंह यादव ने कहा हमें इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन को लेकर बीएसडीयू के साथ साझेदारी करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है, क्योंकि हमें यकीन है कि इस तरह के आयोजन युवाओं के लिए बहुत सार्थक साबित होंगे।