एक अक्टूबर, एक तारीख, एक घंटा, एक साथ राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की शुरूआत

Lucknow
  • हमारे विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना की इस स्वच्छता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई एक छोटी पहल और उसके व्यापक असर पर स्पेशल रिपोर्ट।
  • आज के इस स्वच्छता अभियान में 9 लाख से ज्यादा जगह पर करोड़ों भारतीयों ने हिस्सा लिया, इस अभियान ने ना सिर्फ जागरूकता पैदा की अपितु स्वच्छता के प्रति भावावेश को भी जन्म दिया।
Vishal Saxena

(www.arya-tv.com)महात्मा गांधी के 154 वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत श्रमदान किया जा रहा है। आपको अवगत करा दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस अपील के बाद राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में नेताओं से लेकर छात्रों तक, बुजुर्गों, महिलाएं और बच्चों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अपील के तहत लोगो द्वारा देश भर मे रविवार को एक घंटे का श्रमदान किया गया। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत देशभर में 9 लाख से अधिक स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में मोदी ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झाड़ू लेकर अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों, बाजार संघों, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, धार्मिक समूहों, ट्रेड बॉडीज और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने 22000 से अधिक बाजार क्षेत्रों, 10000 जल निकायों, 7000 बस स्टैंड/टोल प्लाजा, 1000 गौशालाओं, 300 चिड़ियाघरों और वन्यजीव क्षेत्रों तथा ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर स्वेच्छा से ‘श्रमदान’ किया गया।

इस स्वच्छता अभियान का बहुत ही प्रभावशाली असर पूरे देश भर में देखने को मिला।

आज के स्वच्छता अभियान में लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र की वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन की कई सोसाइटीज ने हिस्सा लिया, इस अभियान में ना सिर्फ पुरुषों ने बल्कि महिलाओं और बच्चों ने भी अपनी प्रतिभागिता दिखाई। इस अभियान में स्वच्छता के साथ-साथ लोगों में एक जुटता एवं संभ्रांत सभ्य समाज की बेहतरीन झलक भी दिखाई दी।

वृंदावन क्षेत्र में स्थित अरावली एनक्लेव, कासा ग्रीन एग्जॉटिका, हिमालया एनक्लेव ने व्यापक रूप से आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत करी।

अरावली एनक्लेव में सवालिया सिंह के नेतृत्व में सोसाइटी के निवासियों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें न सिर्फ पुरुष सम्मिलित थे बल्कि महिलाएं और बच्चों ने भी श्रमदान दिया एवं सोसाइटी और समाज को हमेशा स्वच्छ रखने का प्रण लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा गुप्ता, आस्था, रानी मिश्रा, शान्ती गुजरिया, हरि नारायण त्रिपाठी, दिलीप कुमार त्रिवेदी, सयम प्रसाद मित्रा, विशाल त्रिवेदी तथा सम्मानित आवंटित एवं आवास विकास परिषद के अधिकारी गण भी शामिल हुए।

एवं कासा ग्रीन एक्जोटिका में सुजीत द्विवेदी एवं नीलाभ कृष्ण एवं हिमालय एनक्लेव मे आर एम अग्रवाल ने आज इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत करी जिसमें सोसाइटी के सभी निवासी सम्मिलित हुए और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

अगर इसी तरह देश का हर नागरिक जागरूक हो गया तो देश को पूर्णतया स्वच्छ और साफ होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा और हमारे देश गिनती भी विश्व के सबसे स्वच्छ देशों में होगी।