साल के आख़िरी दिन 17 IAS और 10 PCS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश शासन ने साल के आखिरी दिन 17 आईएएस और 10 PCS अफसरों के तबादले किए हैं। हाथरस कांड में चर्चा में आए डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को हटा तो दिया गया लेकिन डीएम मिर्जापुर की तैनाती दी गई है। प्रदेश के 12 जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है जिसमें बलरामपुर, गोंडा, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर जिले शामिल है।

ये अधिकारी हुए इधर से उधर

  • गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्‍यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्‍लाई कारपोरेशन प्रबंध निदेशक लखनऊ बनाया गया है।
  • नोएडा की अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी को बलरामपुर के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया।
  • बलरामपुर जिलाधिकारी कृष्‍णा करूणेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनाती मिली
  • गोंडा जिलाधिकारी नितिन बंसल को प्रतापगढ़ जिलाधिकारी बनाया गया
  • उत्‍तर प्रदेश शासन चि कित्‍सा शिक्षा विभाग विशेष सचिव मार्कण्‍डेय शाही को गोंडा का जिलाधिकारी बनाया गया है।
  • हाथरस जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार को मीरजापुर जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
  • फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह को चंदौली जिलाधिकारी बनाया गया।
  • चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को मथुरा का जिलाधिकारी का पद तैनात किया गया।
  • ओरैया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वितीय को सोनभद्र जिलाधिकारी बनाया गया
  • सोनभद्र जिलाधिकारी एस राजलिंगम को कुशीनगर जिलाधिकारी
  • उत्‍तर प्रदेश शासन आवास एवं शहरी नियोजन विभाग विशेष सचिव अपूर्वा दुबे को फतेहपुर जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
  • लखनऊ जल निगम संयुक्‍त प्रबंध निदेशक रमेश रंजन को हाथरस के जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया
  • मीजापुर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को लखनऊ जल निगम में संयुक्‍त प्रबंध निदेशक का पद मिला
  • कुशीनगर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव का बनाया गया
  • लखनऊ खाद्य अपर आयुक्‍त, विधिक माप विज्ञान नियंत्रक सुनील कुमार वर्मा को ओरैयया जिलाधिकारी का पद
  • प्रतापगढ़ जिलाधिकारी रूपेश कुमार को चीनी एवं गन्‍ना विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया।
  • मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र को राज्‍य कर विभाग का विशेष सचिव बनाया गया।

10 PCS अफसरों के भी तबादले ये है शामिल
विजय प्रकाश तिवारी एसडीएम कानपुर देहात, राम शंकर ओएसडी एलडीए,आनंद कुमार सिंह नजूल अधिकारी एलडीए,वंदिता श्रीवास्तव एडीएम वित्त नोएडा बनीं,सुशील प्रताप सिंह एडीएम वित्त अमेठी बने,शशि भूषण राय सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बने, सहदेव मिश्रा एडीएम वित्त बुलंदशहर बने, अनिल अग्निहोत्री सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर बने,सुरेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन मुरादाबाद औरकेशव नाथ सिटी मजिस्ट्रेट बांदा बनाए गए हैं।।