रामपुर में आज CM योगी और आजम खान की रैली:उपचुनाव में प्रचार का आज अंतिम दिन

# ## UP

(www.arya-tv.com)  लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन आज सीएम योगी आदित्यनाथ रामपुर में दो रैलियां करेंगे। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के बड़े नेता लगातार रामपुर में रैली और कैंप कर रहे हैं। आज सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की भी रामपुर में तीन सभाएं होंगी। हालांकि अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव से दूरी बनाई है। न तो वो आजमगढ़ पहुंचे और न ही रामपुर में अभी तक कोई रैली की है।

आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद यह पहला मौका है कि एक दिन, एक ही जिले में मुख्यमंत्री और आजम की अलग-अलग सभाएं होंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ बिलासपुर और पटवाई में सभा करेंगे। आजम खान की रामपुर शहर में पान दरीबा के अलावा सैफनी, बिलासपुर में सभाएं होंगी।

रामपुर के रण में भाजपा ने उतारा है दिग्गजों की फौज
रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में भाजपा के बड़े नेता प्रचार कर चुके हैं। पार्टी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही सरकार के मंत्रियों की बड़ी फौज आजमगढ़ और रामपुर में भी उतारी है। 18 जून को मंत्री जितिन प्रसाद, 19 जून को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, 19 जून को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और 20 जून को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने रामपुर में प्रचार किया। इसके साथ ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ और हज मंत्री धर्मपाल, राज्यमंत्री राकेश सचान भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग चुके हैं।

ये मंत्री कर चुके हैं रामपुर में चुनाव प्रचार
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में पूरी कैबिनेट रामपुर पहुंचकर जनता के बीच जाएगी। इसी के चलते कई कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री पहले ही रामपुर पहुंच चुके हैं और चुनाव प्रचार कर चुके हैं। इनमें वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, अल्पसंख्यक कल्याण और हज मंत्री धर्मपाल, पंचायती राज कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, मंत्री जसवंत सैनी, राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, सहारनपुर के विधायक राजीव गुम्बर, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पाटी मोहित बेनीवाल, राज्यमंत्री अनूप प्रधान आदि भी रामपुर पहुंच चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से गांव-गांव जाकर वोट के लिए अपील कर चुके हैं।