(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में आयोजित तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पहले दिन धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश हमारी हिन्दू सभ्यता और संस्कृति के अनुसार वैदिक मंत्रोपचार षोडशोपचार, भूमि शोधन, मंडप प्रवेश, संकल्प व प्रतिज्ञा, वेदी पूजन व जलाधिवास आदि अन्य धार्मिक संस्कारो के साथ हुआ। जिसमें मुख्य यजमान कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह द्वारा कर्मकांड किया गया। वेदी पूजन में 5 अलग अलग रंगों के चावलों का प्रयोग किया गया जो कि पंचतत्वों को प्रदर्शित कर रहे है।
वेदी पूजन में 12 ज्योतिर्लिंगों का सूक्ष्म स्वरूप दर्शाया गया है साथ ही वेदी पूजन में भैरव जी व अन्य देवों का, शक्ति स्वरूपा देवियों उनके विभिन्न अस्त्र शस्त्र, औषधियों व वाहनों आदि का आह्वाहन किया गया उन्हें इस पूजन में पधारने के लिए आमंत्रित किया गया साथ ही इस पूजन द्वारा अनुष्ठान संकल्प को निर्विघ्न रूप से पूर्ण होने का अनुनय विनय भी किया गया।
इसके साथ ही गणेश, नंदी, हनुमान, शिवशक्ति का जलाधिवास कराया गया। कॉलेज के चेयरमैन केजी सिंह ने बताया कि उनका ये सपना था कि कॉलेज परिसर में एक मंदिर की स्थापना होनी चाहिए क्योंकि प्रकृति और आध्यात्मिक वातावरण में शिक्षा ग्रहण करना एक सुखमय अनुभव होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्यकुल की संरक्षक श्रीमति प्रेमलता सिंह,भाजपा नेता शोध प्रमुख अभय सिंह,अर्चना सिंह,मीनाक्षी सिंह,डॉ.हितैषी सिंह,मनोज सिंह,स्मृति सिंह,प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।