वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि भारत को विकसित देश बनाना है और उनका यह मानना है कि जब तक देश में अभाव का जीवन जी रहे गरीब व्यक्तियों को बेहतर और आर्थिक रूप से सुदृढ़ जीवन यापन का अवसर नहीं मिलेगा तब तक देश विकसित नहीं हो सकता। विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे देश में विकसित भारत यात्रा चल रही है जिसमें लखनऊ का प्रदर्शन नंबर वन है। मोदी की गारंटी गाड़ी शहर के हर एक मोहल्ले जा रही है जिसमें तेरह विभाग अपने स्टाल लगाकर, रजिस्ट्रेशन करके वंचित और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिलाने के लिए मौके पर ही पंजीकरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अभियान संयोजक अभिषेक खरे, रजनीश गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंडल अध्यक्ष आनंद पांडेय ,सुमित रावत व बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराने के लिए क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।।