‘ये बेहूदा बयान देने वाला…’, कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान पर इमरान प्रतापगढ़ी ने साधा निशाना

# ## National

बीजेपी के मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली आर्मी की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जो बयान दिया है उसके कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी उनके बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा बेहूदा बयान देने वाला शख्य सामान्य नहीं हो सकता.

विजय शाह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े हमने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवा दी. शाह के इस बयान पर निशाना साधते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर लिखा- ‘ये बेहूदा और साम्प्रदायिक बयान देने वाला व्यक्ति कोई सामान्य आदमी नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश सरकार का मंत्री है’

‘कर्नल सोफिया आतंकियों की बहन लगती हैं’
उन्होंने आगे कहा- ‘इसे कर्नल सोफिया क़ुरैशी, पहलगाम में निर्दोषों को मारने वाले आतंकवादियों की बहन लगती हैं. इस व्यक्ति ने देश की सेना का अपमान किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध है कि इस व्यक्ति को तुरंत मंत्री पद से हटायें और जेपी नड्डा जी ये स्पष्टीकरण दें कि क्या इस व्यक्ति का बयान भारतीय जनता पार्टी का बयान है??’

बता दें कि विजय शाह ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, “अगर मेरे बयान से कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुए हैं तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं. मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. हम कर्नल सोफिया का सम्मान करते हैं. उन्होंने हमारी शान बढ़ाई है इसे किसी और नज़रिए से नहीं देखा जाना चाहिए. शाह के बयान पर बीजेपी नेतृत्व ने नाराजगी जताई और बयान के कुछ घंटों बाद ही उन्हें तलब कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी ने उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.