यूपी में प्रचंड गर्मी का दौर शुरू, गोरखपुर-बस्ती समेत 15 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

# ## Environment UP

उत्तर प्रदेश में मई महीने की शुरुआत आंधी, बारिश और ओले के साथ हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन अब ये सुहाने दिन खत्म हो गए हैं. आने वाले दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने के लिए तैयार है. बारिश और ओले के बाद अब गर्मी फिर सताएगी. यूपी में  मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी दी गई है. रात के समय में भी कोई राहत मिलने के आसार नही हैं.

यूपी में आज सुबह से आसमान साफ है और तेज धूप की वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.  मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को प्रदेश के दोनों पूर्वी और पश्चिमी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन के समय 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी के कई जिलों में गर्म उष्ण हवाएं चलेंगी. 16 मई से एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है.

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वांचल और तराई हिस्सों के 19 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की . आज बुधवार को चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास के इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गुरुवार को प्रदेश के ज्यादा हिस्से लू की चपेट में रहेंगे.

16 मई से मौसम में बदलाव आएगा. इस दौरान पूर्वी हिस्से के महाराजगंज और कुशीनगर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं. लेकिन बाकी हिस्सों में गर्मी और हीट वेव का प्रकोप जारी रहेगा. 17 मई को पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी. लेकिन, इससे तापमान में कोई असर नहीं पड़ेगा.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो यूपी के बांदा में 43.4°C अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम पारा बाराबंकी में 24°C रिकॉर्ड किया गया लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी की तपिश लोगो को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. रात में तापमान में बढ़ोतरी होगी