लखनऊ राजनाथ सिंह के विशेष कार्य अधिकारीयो ने मिलकर निर्माणधीन गोमती नगर रेलवे टर्मिनस का भ्रमण करके कार्यों का किया अवलोकन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) (पंडित ब्रिजेश)  9 जनवरी 2024 को रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह के विशेष कार्य अधिकारी केपी सिंह सांसद ,प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ,मुख्य जन संपर्क अधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला, मुकेश शर्मा एमएलसी त्रिलोक ,अधिकारी एवं रेलवे संबंधित कार्यों के ब्राह्मण समन्वयक जितेंद्र सिंह द्वारा निर्माणधीन गोमती नगर रेलवे टर्मिनस का भ्रमण करके कार्यों का अवलोकन किया गया।

गोमती नगर में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है एवं इसे शीघ्र ही पूरा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और शीघ्र यह लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएगा।

विभूति खंड की तरफ स्थित स्टेशन भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। स्टेशन पर एक कानकोर्स का भी निर्माण किया जा रहा है। जो सभी प्लेटफॉर्मों एवं स्टेशन भवनों को आपस में जोड़ता है ।

स्टेशन पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए 12 लिफ्ट एवं 15 एस्केलेटर लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए बना रहे कमर्शियल ब्लॉक में 12 लिफ्ट एवं 6 एक्सलेटर लगाए गए हैं।

यह भवन पूरी तरह से वाता अनुकूलित होंगे यानी गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहेंगे उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह सांसद लखनऊ के अनुरोध पर तत्कालीन रेल मंत्री भारत सरकार द्वारा गोमती नगर रेल स्टेशन को उच्च कृत करके विश्व स्तरीय रेल टर्मिनल बनाने की घोषणा की गई थी।

टर्मिनस में शीघ्र परिचालन आरंभ हो जाएगा और यहां से असम और बंगाल देहरादून जम्मू मुंबई पुणे और चेन्नई तक के लिए रेल सेवा अत्यंत सुविधाजनक हो जाएगी।