आगरा में कोरोना के चार नए मामले मिलने से बढ़ी सक्रिय मरीजों की संख्या, जानें क्या है पूरा मामला

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा में कोरोना वायरस के मामले अभी थम नहीं रहे हैं। बुधवार को चार नए मरीज मिले हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है। आगरा जनपद में 174 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि जनपद में 98.17 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं। बुधवार को चार नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,544 पहुंची है। वहीं 10,351 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जनपद में 5,59387 सेंपल टेस्ट हुए हैं।

ताजनगरी में मार्च में पहली बार कोरोना के मरीज मिले थे। यह विदेश से लौटा एक परिवार था। इसके बाद संक्रमण की कई चेन बनीं और बीमारी फैलती चली गई। कोरोना संक्रमण का एक साल पूरा हो जाने पर ताजनगरी के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि पिछले तीन महीनों में कोई नई चेन नहीं बनी है। इस दौरान संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से नीचे गया है, और अब मार्च में ही कोरोना संक्रमण शून्य पर आ चुका है।

कोरोना संक्रमण का एक साल पूरा हो चुका है। पिछले तीन महीनों में संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से नीचे गया है। मरीजों की मृत्यु दर में भी कमी आई है। संक्रमित हुए लोगों में से 98 फीसदी से भी ज्यादा वायरस को मात दे चुके हैं। इन 12 महीनों में 5.50 लाख लोगों के नमूनों की जांच करने पर 10544 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 6975 पुरुष, 3351 महिलाएं और 214 बच्चे थे। 174 मरीजों की मौत हुई। लोहामंडी क्षेत्र का 24 दिन का शिशु सबसे कम उम्र का और आवास विकास क्षेत्र की 103 साल की वृद्धा सबसे उम्रदराज मरीज रहे।