अब इन दवाइयों से ‘लिवर कैंसर’ के मरीजों की बच सकेगी जान

Health /Sanitation

लीवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह खून में से टॉक्सिन्स को साफ करने के साथ-साथ खाने को पचाने में भी हमारी मदद करता है। हाल ही में ये बात सामने आई है कि हेपेटाइटिस सी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों से लिवर की बीमारी का इलाज किया जा सकता है।
एक शोध में ये पता चला है कि हेपेटाइटिस सी का इलाज करने में इस्तेमाल होने वाले ऐंटीवायरल दवाइयां उन मरीजों में लिवर संबंधी मौतों को 50 प्रतिशत तक कम करने में कारगर हैं जो कभी लिवर के कैंसर से ग्रस्त रहे थे। गेस्ट्रोएन्ट्रॉलजी में प्रकाशित इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने देशभर के 31 मेडिकल सेंटर्स से करीब 800 मरीजों पर शओध किया और पाया कि ऐंटीवायरल ड्रग्स न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि इनकी वजह से सिरॉसिस और लिवर कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा 46 फीसदी घट गया है।
हेपेटाइटिस सी का पूरी तरह इलाज बहुत जरूरी है, वर्ना सिरॉसिस होने का खतरा होता है। इसका वायरस संक्रमित खून से फैलता है। यह बीमारी इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि आधे से ज्यादा संक्रमित लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि उन्हें यह बीमारी है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें इसके लक्षण या तो दिखाई नहीं देते या सामने आने में 10 साल तक लग जाते हैं। इस वजह से समय-समय पर ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है।