Samsung ने लॉन्च किया पहला 108MP स्मार्टफोन कैमरा सेंसर

Technology

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर के बाद 108 मेगापिक्सल का दुनिया का पहला स्मार्टफोन कैमरा सेंसर पेश किया है सैमसंग के 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर का नाम ISOCELL GW1 है। वहीं अब 108 मेगापिक्सल सेंसर को लेकर सैमसंग का मानना है कि इसकी मदद से स्मार्टफोन यूजर बेहतर फोटोग्राफी कर सकेंगे।
108 मेगापिक्सल स्मार्टफोन सेंसर ISOCELL Bright HMX को लेकर सैमसंग का दावा है कि एक्स्ट्रीम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी होगी। इस लेंस में 100 मिलियन इफेक्टिव पिक्सल हैं। इस सेंसर की साइज 1/1.33 इंच है। ऐसे में लाइट को एब्जॉर्ब करने के लिए सेंसर का बड़ा सरफेस एरिया मिलेगा।

सैमसंग ने इस मोबाइल कैमरा सेंसर में टेट्रा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो 4 पिक्सल का एक साथ मर्ज करके कम रौशनी में बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करता है। यह तकनीक न्वॉयज कम करके फोटो में सटीक कलर दिखाता है।
वहीं पर्याप्त रौशनी में सैमसंग का यह सेंसर स्मार्ट आईओएसओ मैकेनिज्म का इस्तेमाल करता है। इस सेंसर के जरिए 6K (6016×3384) वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से रिकॉर्ड किया जा सकता है। सैमसंग के इस सेंसर का प्रोडक्शन इस महीने यानी अगस्त के आखिरी से शुरू होगा। बता दें कि सैमसंग के 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ शाओमी दुनिया का पहला स्मार्टफोन पेश करेगी, हालांकि फोन की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।