अब ट्रेनों पर भी कोरोना का प्रकोप छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी एक्सप्रेस वे

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) कोरोना काल में रेलवे बोर्ड ने अपने नया फैसला सुनाया है,अब छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेने नहीं रूकेंगी इसको लेकर अधिकारियों में बात चीत चल रही है। इस बाबत स्थानीय स्तर से भी जरूरी प्रस्ताव बोर्ड को भेजे गए हैं। तर्क है कि छोटे स्टेशनों पर कोविड-19 के दृष्टिगत जांच की पर्याप्त सुविधा नहीं होगी। इससे संक्रमित यात्री ट्रेन से सफर कर सकता है। इसे देखते हुए छोटे स्टेशनों के यात्रियों को लोकल व डेमू जैसी ट्रेनों से बड़े स्टेशनों तक आना हो सकता है ताकि लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार होने से पहले उनके स्वास्थ्य की जरूरी जांच की जा सके।

कोविड-19 को देखते हुए ऐसे प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए रेल अफसरों को राजनीति बवाल से डर लग रहा है। अब तक देखा गया है कि एक्सप्रेस ट्रेनों के छोटे स्टेशनों पर ठहराव के लिए राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग प्रदर्शन व हंगामा करते रहे हैं। जल्द ही नियमित तौर पर चलने वाली बेगमपुरा व महाकाल जैसी ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो सकता है। इसके लिए एक जुलाई की तारीख तय करने पर मंथन चल रहा है। यह फैसला नियमित स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के भय से लोग यात्रा कम कर रहे हैं जिससे रेलवे और विमानन कंपनियों के सामने खर्च निकालने की चुनौती उत्‍पन्‍न हो गई है।

वहीं विमानन कंपनियों ने कुछ दरों में बदलावा किया है ताकि खर्च भी निकल जाए और विमान सेवा भी आसानी से संचालित हो सके। यहां से मुंबई जाने के लिए केवल चार हजार रुपए निर्धारित किए हैं लेकिन मुंबई से वाराणसी आने के लिए किराये में तीन गुना बढ़ोतरी की है, यानी 12 हजार रुपये लगेंगे।