इलाज के दौरान डेढ़ साल की बच्ची की डॉक्टरों ने काटीं अंगुनियां

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) डेढ़ साल की माशुम बच्ची की चिकित्सकों ने अगुलियां काट दी, परिजनों के भड़के के बाद अस्पताल बोल रहा है मां के सामने ही काटी थी अंगुलिया इसमें अस्पताल की कोई लापरवाही नहीं है, जंक्शन रोड स्थित एक केयर सेंटर के चिकित्सक ने डेढ़ साल की बच्ची की अंगुलियां काटीं तो परिजन भड़क उठे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें बिना बताए चिकित्सक ने अंगुलियां काट दीं।

मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। वहीं, चिकित्सक का कहना है कि बच्ची की मां के सामने ही अंगुली काटी गई। परिजन उससे दस लाख रुपये की मांग के चलते आरोप लगा रहे हैं। बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी दिनेश की दो बेटियां है। उनकी छोटी बेटी कनक डेढ़ साल की है। बीती 4 मार्च को कनक को तेज बुखार आया तो दिनेश ने उसे जंक्शन रोड स्थित डॉ. आदर्श संघी के केयर सेंटर में दिखाया था। बच्ची का हीमोग्लोबिन कम होने पर उसे खून चढ़ाया गया। परिजनों का आरोप है कि खून चढ़ाने के दौरान कोई चूक हुई। बच्ची का हाथ काला पड़ने लगा।

कुछ दिन तक बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती रखा। बाद में जब हाथ में आराम नहीं मिला तो चिकित्सक ने पट्टी करने के लिए कई बार बुलाया। इसी बीच बच्ची की अंगुलियां काट दी गईं। इसके बाद चिकित्सक ने बात कर बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। दिनेश और उनकी पत्नी रोशनी का आरोप है कि इलाज में हुई लापरवाही छिपाने के लिए डॉक्टर ने बिना बताए बच्ची की अंगुलियां काट दीं। जब शिकायत करने की बात की तो धमकी भी दी गई। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांचकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

चिकित्सक डॉ. आदर्श संघी ने बताया कि बच्ची को खून चढ़ाने के बाद घर भेज दिया गया था। इस दौरान उसके हाथ में लगी डिप से छेड़छाड़ की गई। जिससे इंफेक्शन हो गया था। बच्ची की अंगुलियां बिल्कुल काली पड़ कर लटक गईं थी। इंफेक्शन न फैले इसके चलते मां के सामने ही अंगुली काटी गई। आरोप लगाया कि परिजन 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं।