अब बनेगी नई काशी,​​सबका सपना होगा साकार, पांच कंपनीयों ने डाला टेंडर

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) अब नई काशी का विकास होगी, अब सपना साकार करने और योजना को धरातल पर लाने के लिए विकास प्राधिकरण ने कंसलटेंट कंपनी तय करने के लिए टेंडर कर दिया है। अब तक पांच कंपनियां आगे आई हैं लेकिन कौन टेंडर में शामिल है यह 24 जून को मालूम चलेगा। इन पांचों कंपनियों ने वीडीए अधिकारियों से संपर्क कर नई काशी के बारे में जानकारी चाही है। साथ ही रिंग रोड के आसपास क्षेत्रों का सर्वे किया है।

बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कंसल्टेंट कंपनी को डीपीआर तैयार करने के लिए भारत सरकार ने दो करोड़ रुपये बजट स्वीकृत कर दिया है। कंसलटेंट कंपनी नौ माह में डीपीआर तैयार करेगी। विकास प्राधिकरण ने टाउन प्लानर योजना के तहत रिंग रोड के किनारे 309 हेक्टेयर में नई काशी बसाने की योजना बनाई है। भारत सरकार ने अमृत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जिले को पहले चुना है, इसके बाद प्रदेश में दूसरे जिले का नंबर आएगा। वीडीए ने प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेजा था।

प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए भारत सरकार ने दो करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए कंसलटेंट कंपनी तय करने को कहा है। डीपीआर पूरा होते ही वीडीए भारत सरकार से हरी झंडी मिलते ही काम शुरू कर देगी। वहीं, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एसडीएम सदर को वीडीए में अटैच करते हुए रिंग रोड के किनारे जमीन चिह्नत करा लिया है लेकिन उसे कैसे शुरू किया जाएगा, कितनी लागत आएगी और कैसे पूरा किया जाएगा आदि बिंदुओं पर कंसलटेंट कंपनी काम करेगी। विकसित क्षेत्र में सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, विद्युतीकरण, विद्युत उपकेंद्र, ग्रीन क्षेत्र, पार्क, हास्पिटल, स्कूल, कालेज आदि सुविधाएं होगी।

मुख्य सड़क 30 मीटर चौड़ी होगी। इसके बाद २४ मीटर और अंदर की सड़कें नौ मीटर चौड़ी होगी। वहीं रिंग रोड के किनारे ट्रांसपोर्ट नगर, हास्पिटल, कालेज, कोचिंग सेंटर, पेट्रोल पंप, होटल आदि होंगे।नई काशी काशी का प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजा गया था। अमृत योजना से डीपीआर बनाने के लिए दो करोड़ रुपये भारत सरकार ने जारी कर दिया है। कंसलटेंट कंपनी के लिए 24 जून को निविदा निकलेगी। जो कंपनी सामने आएगी उसे नौ माह में डीपीआर तैयार करना है।