बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Bareilly Zone UP

पीलीभीत।(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। ग्रामीण और परिजनों को सुचना मिलने के बाद शव को सड़क पर रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया। भणके लोगों ने पिकअप को तोड़फोड की।

इस दौरान मौका पाकर पिकअप चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ (सदर) तीन थानों का फोर्स लेकर मौके पर जा पहुंचे। दुर्घटना करने वाले चालक की जल्द गिरफ्तारी कराने का आश्वासन देकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जाम को भी खुलवाया। बुधवार को सुबह करीब नौ बजे जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी सोहन लाल अपने मकान में निर्माण कार्य कराने के लिए अप्सरा नदी पुल के पास स्थित भट्ठे पर ईंट लेने बाइक से जा रहा था।

इसी दौरान बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार नीचे गिर पड़ा। पिकअप उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इससे मौके पर ही बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। राहगीरों ने शोर मचाकर पिकअप को रुकवाकर चारो ओर से उसे घेर लिया। इधर चालक मौके से भागने में सफल हो गया। हादसे से गुस्साए मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे।

सूचना पाकर अमरिया के एसडीएम सौरभ दुबे, सीओ सदर, प्रमोद कुमार यादव जहानाबाद, अमरिया और न्यूरिया थानों का फोर्स लेकर दुर्घटना स्थल पर जा पहुंचे। अधिकारियों ने उत्तेजित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दुर्घटना करने वाले पिकअप चालक को तलाश करके जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। तब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जाम खुलवाया। जाम के कारण करीब एक घंटे तक नेशनल हाईवे पर वाहनों के पहिये थमे रहे।