अब एक किलोमीटर तक की दूरी बाकी, जल्‍द एक्‍सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) परतापुर इंटरचेंज के लूप से डासना के एलिवेटेड स्ट्रक्चर के पहले छोर तक एक्सप्रेस-वे तैयार हो गया है। बस एक्सप्रेस-वे को एलिवेटेड स्ट्रक्चर से जोड़ना और एलिवेटेड स्ट्रक्चर को चलने लायक तैयार करना बाकी है। जिसकी दूरी एक किमी की है। यहां काम की रफ्तार थोड़ा सुस्त है। जिसमें तेजी लाकर इसे 15 मार्च तक पूरा किया जा सकता है। इसके बाद एक्‍सप्रेस वे को वाहनों के लिए मेरठ से डासना तक खोल दिया जाएगा।

निर्माण एजेंसी की जिम्मेदारी है कि वह अपने दावे पर खरा उतरते हुए 15 मार्च तक यह हिस्सा तैयार कर दे। ताकि मेरठ से डासना तक एक्सप्रेस-वे जनता के लिए खोला जा सके। परतापुर इंटरचेंज के लूप से इस्टर्न पेरिफेरल पर एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज होते हुए डासना एलिवेटेड स्ट्रक्चर तक जाने-आने में अब केवल बेरीकेडिंग की बाधा है। बाकी इस हिस्से में काम पूरा हो चुका है। बस, डासना एलिवेटेड स्ट्रक्चर पर अभी नहीं चढ़ सकते हैं, क्योंकि यहां एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड स्ट्रक्चर को जोड़ने वाला करीब 70 मीटर हिस्सा तैयार नहीं है। इस पर कंक्रीट की लेयर पड़ चुकी है। डामर की अंतिम लेयर बाकी है। इसे एलिवेटेड स्ट्रक्चर के स्लैब से जोड़ना बाकी है। हालांकि जाल बंध चुका है। इसमें दो दिन लगेंगे।

यहां पांच दिन का काम

एलिवेटेड स्ट्रक्चर पर करीब 700 मीटर हिस्से के सारे स्लैब जुड़े चुके हैं। आरइ वाल व गैप जोड़े जा रहे हैं। यह काम चार से पांच दिन में पूरा हो सकता है। इसके बाद एलिवेटेड स्ट्रक्चर पर डामर की अंतिम लेयर डालनी रह जाएगी, जो छह से आठ दिन में पड़ सकती है। सब काम योजनाबद्ध हो तो 15 मार्च तक इसे पूरा करना मुश्किल नहीं है।

इस जगह पर की गई है बेरिकेडिंग

उधर, इस्टर्न पेरिफेरल के पास लूप की सड़क पर डामर डाल दिया गया। पेरिफेरल पर उतर रहे रैंप पर टोल का काम अंतिम दौर में है। रैंप के रास्ते पर बैरीकेडिंग कर दी गइ है। जिससे पेरिफेरल के पास से वाहन एक्सप्रेस-वे पर नही चढ़ रहे हैं। अब एलिवेटेड के पास से ही वाहन चढ़-उतर रहे हैं। वहीं, परतापुर इंटरचेंज पर देहरादून बाईपास की तरफ से रेलवे ओवरब्रिज के पास एक्सप्रेस-वे से रैंप को लिंक करने का काम भी चल रहा है।

जाम लगने से एक्‍सप्रेस वे के रास्‍ते जा रहे लोग

गाजियाबाद-मोदीनगर मार्ग पर रोज-रोज लगने वाले जाम से लोग इस कदर परेशान हैं कि एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के नए रास्ते खोज रहे हैं। रविवार को निर्माण एजेंसी ने इस्टर्न पेरिफेरल के रैंप पर बेरीकेडिंग की तो लोगों ने निर्माणाधीन डासना एलिवेटेड के पास वैकल्पिक मार्ग से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ना-उतरना शुरू कर दिया है। हालांकि यहां पर वाहन रोकने के लिए बेरीकेडिंग व कर्मचारी तैनात रहे। लेकिन आने-जाने वाले वाहनों को रास्ता दे दिया गया।