प्रयागराज(www.arya-tv.com) करेली पुलिस ने पलक झपकते ही गहने उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 22 हजार नकद के अलावा दो लाख रुपये मूल्य का सोना, तीन नग, दो बाइक व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपियों में एक सराफ भी शामिल है, जो गिरोह के बिहार निवासी सदस्यों से सामान खरीदता था।
करेली एसओ बृजेश सिंह व उनकी टीम ने रविवार को गिरोह के सदस्यों को असगरी तिराहा कब्रिस्तान के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में पीयूष, धमेंद्र, विनोद, कन्हैया, अरुण साहू व छोटू कुमार बिहार के रहने वाले हैं, जो शहर में घूम-घूमकर ठगी की घटनाएं करते थे। ये लोग आईएमसी कंपनी का उत्पाद बेचने के नाम पर घर-घर जाकर महिलाओं को गहने साफ करने का झांसा देते हैं। फिर मौका पाते ही फरार हो जाते हैं।
आरोपियों ने करेली के जीटीबी नगर, खुल्दाबाद में नुरूल्लाह रोड, कैंट में राजापुर में हुई घटनाओं के साथ ही गोलपार्क के पास पीएनबी में जमा करने आए व्यक्ति के 42 हजार रुपये छीनने की बात कबूली। पकड़ा गया सातवां व्यक्ति सराफ अंजनी साहू ठठेरी बाजार कोतवाली का है जोकि चोरी का माल खरीदता था।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के लोग कानपुर, लखनऊ, हरदोई, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, शाहजहांपुर में भी इस तरह की वारदातें कर चुके हैं। इनसे धातु गलाने के साथ ही तौल मशीन, आईएमसी कंपनी की बुकलेट, पांच आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।