टिकट नहीं देना किसी भी राजनीतिक दल के लिए अच्छा निर्णय नहीं: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे

National

(www.arya-tv.com) बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने बुधवार को कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वास्ते उन्हें टिकट नहीं देना किसी भी राजनीतिक दल के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा। राज्य की पूर्व मंत्री मुंडे एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, मेरी पार्टी मुझे क्यों चुनाव में नहीं उतारेगी..मुझे जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए कोई अच्छा निर्णय नहीं होगा। यदि वे ऐसा निर्णय लेते हैं तो उन्हें लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

पंकजा को 2019 में उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने पार्ली विधानसभा सीट पर हरा दिया था। पंकजा ने यह भी कहा कि वह नया निर्वाचन क्षेत्र नहीं खोज रही हैं। उन्होंने अपनी बहन लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे की जगह लेने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया।

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने बुधवार को कहा कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए अच्छा निर्णय नहीं होगा। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले द्वारा उनके बारे में की गई सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियों पर पंकजा मुंडे ने कहा, शायद वह अब भी उसी दौर से गुजर रही हैं जिससे मैं करीब 10-12 साल पहले गुजरी थी। विशेष रूप से, धनंजय मुंडे अब एनसीपी के अजित पवार गुट के साथ हैं, जिसने शरद पवार के खिलाफ बगावत की थी, और शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने मंगलवार को पुष्टि की कि उनके परिवार द्वारा नियंत्रित एक सहकारी चीनी मिल को जीएसटी विभाग से नोटिस मिला है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे। जीएसटी विभाग के नोटिस पर रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह घटना दो से तीन महीने पहले हुई थी, और अब भी हुई है। हम इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।