बाबर, स्मिथ, रूट या विलियमसन नहीं, इस विदेशी क्रिकेटर को विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट

Game

(www.arya-tv.com) भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली अभी एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। विराट की गनती क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में होती है। वर्तमान बल्लेबाजों में विराट की तुलना ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से होती है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के बाबर आजम भी विराट को टक्कर दे रहे हैं।

तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में बाबर टॉप-5 में हैं। विराट इन सभी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। लेकिन जब विराट से उनके वर्तमान फेवरेट खिलाड़ी का नाम पूछा गया तो उन्होंने इसमें से किसी का नाम नहीं लिया। कोहली ने किसी भारतीय खिलाड़ी को भी अपना फेवरेट नहीं बताया।

विराट ने किसे बताया फेवरेट?

विराट कोहली का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विराट कोहली ने वर्तमान खिलाड़ियों में अपना फेवरेट बताया है। इसमें उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम लिया है। स्टोक्स का नाम लेने से पहले विराट के चेहरे पर मुस्कान भी थी। पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टोक्स इस साल वापसी कर रहे हैं। वह वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

दो वर्ल्ड कप जीत चुके स्टोक्स

बेन स्टोक्स दो वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे हैं। दोनों बार फाइनल में उन्होंने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में स्टोक्स प्लेइंग ऑफ द मैच थे। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। अंत तक नाबाद रहकर उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था। न्यूजीलैंड में जन्मे स्टोक्स ने 2011 में इंग्लैंड के लिए पहला मैच खेला था। उनके नाम 97 टेस्ट में 6117 रन और 197 विकेट हैं। वनडे में वह 2924 रन और टी20 में 585 रन बनाए। हैं। वनडे और टी20 को मिलाकर उनके नाम 100 विकेट हैं।