रूस में रॉकेट इंजन फटने से पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत

नॉर्थ कोरिया ने इस साल का चौथा मिसाइल टेस्ट किया

# ## International

(www.arya-tv.com) नॉर्थ कोरिया ने मंगलवार को एक और मिसाइल टेस्ट किया। किम जोंग उन की सरकार ने अब तक यह साफ नहीं किया कि मंगलवार को टेस्ट फायर की गई मिसाइल किस तरह की थी। इसके पहले उसने दो हाइपरसोनिक और एक बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट करने का दावा किया था। पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद तानाशाह किम जोंग के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि उत्तर कोरिया को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है।नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट इसलिए भी खतरनाक माने जा रहे हैं कि क्योंकि उसके पास पहले से एटमी ताकत मौजूद है। वो अब तक 6 एटमी टेस्ट कर चुका है।

अब तक 6 एटमी टेस्ट कर चुका है
पिछले महीने किम ने पार्टी की एक अहम मीटिंग की थी। इसमें उसने कहा था कि तमाम मुश्किलों के बावजूद नॉर्थ कोरिया हथियारों का टेस्ट करता रहेगा। किम ने कहा था कि नॉर्थ कोरिया को दुश्मनों से निपटने के लिए मिलिट्री मॉर्डनाइज करनी होगी और ये काम किसी दबाव में बंद नहीं किया जाएगा। इसके बाद उसने दो हाइपरसोनिक और एक बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट किया था। मंगलवार को किए गए मिसाइल टेस्ट को नॉर्थ कोरिया ने कामयाब बताया है।

अपनी मिसाइल टेक्नोलॉजी को मजबूत कर रहा है
साउथ कोरिया ने सोमवार को कहा था कि नॉर्थ कोरिया की तरफ से दो शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल के टेस्ट किए गए हैं। यह टेस्ट प्योंगयांग से 380 किलोमीटर दूर किसी लोकेशन पर किए गए। जापान के डिफेंस मिनिस्टर नोबुओ किशी ने भी मंगलवार को माना कि नॉर्थ कोरिया अपनी मिसाइल टेक्नोलॉजी को मजबूत कर रहा है। इन मिसाइल टेस्ट्स की टाइमिंग भी अहम है। अगले महीने चीन में विंटर ओलिंपिक्स होने हैं और मार्च में साउथ कोरिया में जनरल इलेक्शन हैं। माना जाता है कि चीन ही इकलौता ऐसा मुल्क है जो नॉर्थ कोरिया को हर तरह की मदद देता है।