भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा उत्तर विधानसभा बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया

Lucknow

लखनऊ, डालीगंज स्थित उमराव सिंह धर्मशाला में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा उत्तर विधानसभा बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि पिछली बार संसदीय चुनाव में 58% वोट मिला था जिसमें उत्तर विधानसभा की अग्रिम भूमिका रही थी इस बार भी उत्तर विधानसभा की अहम भूमिका रहेगी। लखनऊ के उत्तर विधानसभा में बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, कमेटियों का गठन कर दिया है और सबसे पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है । संगठन की शक्ति कार्यकर्ताओं से है जिसमें लखनऊ के सभी कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों को समय पर पूरा कर अहम भूमिका में रहते हैं चाहे विकसित भारत संकल्प यात्रा हो जिसमे पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ का 104 किलोमीटर आउटर रिंग रोड लखनऊ के विकास में गति प्रदान करेगा, 23 फ्लाईओवर का निर्माण किया गया । पहले लखनऊ सिर्फ अदब और तहजीब का शहर या लखनऊ चिकनकारी के लिए जाना जाता था लेकिन अब ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के लिए जाना जाएगा। 45 से अधिक वर्षों से माननीय रक्षा मंत्री जी का राजनीतिक कैरियर रहा है लेकिन सभी पदों पर पूरी निष्ठा के साथ काम करने के साथ बेबाक छवि के लिए उन्हें जाना जाता है ऐसा मुखिया लखनऊ का सांसद है। लखनऊ के स्वर्णिम विकास के लिए अनगिनत फ्लाईओवर, रिंग रोड निर्माण, लॉजिस्टिक क्षेत्र स्थापित करके रोजगार सृजन करने का काम ऐसे अनेक योजनाओं के माध्यम से लखनऊ का स्वर्णिम विकास किया जा रहा है।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम संसदीय चुनाव के मध्य नजर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रिय और सशक्त करने का कार्यक्रम है।उत्तर विधानसभा में कुल बूथ 392, शक्ति केंद्र 66, पोलिंग स्टेशन 76 है।शक्ति केंद्र संयोजक द्वारा बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों को क्षेत्र की सामाजिक स्थिति के अनुसार समितियों का गठन किया गया है। सभी चुनाव में बूथ समिति की अहम भूमिका भूमिका रहती है। आगामी संसदीय चुनाव में एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ एक-एक वोटर को निकाल कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत प्रतिशत बढ़ाकर अपने बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। और जब तक पोलिंग बूथ का अंतिम वोट ना पड़ जाए तब तक आपको चिंता करनी होगी। आप सभी के अतुलनीय योगदान से पिछली बार चुनाव से इस बार 10/ 15% मत बढवाने का काम करेगे।
वही उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा कि आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं की सक्रियता की वजह ही है कि सभी चुनाव में उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता द्वारा अभियानों के साथ चुनाव में सबसे आगे रहे हैं। चुनाव वाले दिन सब भाजपा के एक ही रंग में रंगे हुए नजर आएंगे।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में बूथ सशक्तिकरण प्रभारी चेतन बिष्ट, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, नगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, उत्तर विधानसभा मण्डल अध्यक्ष रमन निगम, विशाल गुप्ता, लव कुश त्रिवेदी, राकेश पांडेय, रामशरण सिंह, पार्षदगण पृथ्वी गुप्ता, अभिलाषा कटियार, मुन्ना मिश्रा, रंजीत सिंह, प्रदीप शुक्ला, लुबना अली, दीपक लोधी, मानसिंह यादव, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, अंकुर वाजपई, राज कुमार मौर्या, अनुराग साहू एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।मंच संचालन शैलेंद्र शर्मा अटल द्वारा किया गया।