6999 रुपए में लॉन्च हुआ नोकिया C12 प्रो:स्मार्टफोन में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले और 2GB वर्चुअल रैम

# ## Technology

(www.arya-tv.com) HMD ग्लोबल ने आज (मंगलवार, 21 मार्च) इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपना नया स्मार्टफोन ‘नोकिया c12 प्रो’ लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB वर्चुअल रैम और 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है।

HMD ने नोकिया C12 प्रो को दो मैमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए और 3GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपए रखी है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बायर्स फोन को लीडिंग ई-कॉमर्स साइट, nokia.com और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। नोकिया सी12 प्रो लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

नोकिया सी12 प्रो : स्पेसिफिकेशन्स

  • नोकिया C12 प्रो स्मार्टफोन 2GB वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके चलते फोन के परफॉर्मेंस में बेस वैरिएंट की रैम की पावर को 4GB और बड़े वैरिएंट की रैम की पावर को 5GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन एंड्रॉयड 12 गो ​एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है, जो फोन मैमोरी, इंटरनेट डाटा और बैटरी के कंज्यूम को कम करता है।
  • नोकिया सी12 प्रो में 6.3 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं और नीचे चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। फोन में नाइट और पोर्ट्रेट मोड दिए गए हैं।

60 साल में पहली बार बदला NOKIA लोगो
कंपनी ने 60 साल बाद अपने लोगो में बदलाव किया है। पुराना लोगो जहां डार्क ब्लू कलर से बना था, वहीं नए लोगो में टेक्स्ट को नीले के साथ-साथ सफेद रंग में लिखा गया है। इसमें ‘Nokia’ शब्द के सभी अक्षरों को नई शेप में यूज किया है। इसमें सभी का कुछ न कुछ अंश कटा है। ये लोगो 2024 में आने वाले फोन के साथ लॉन्च होंगे।