कानपुर में ‘करौली सरकार बाबा’ पर FIR:शरीर से प्रेत आत्मा निकालने के चैलेंज पर भड़के बाबा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में करौली सरकार आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। नोएडा में रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज हुई है। उनका आरोप है कि परिवार के साथ आश्रम में मारपीट की गई। आश्रम में बाबा के सामने जब वह गए तो उन्होंने कहा कि उसके ऊपर बाबा के चमत्कार का कोई असर नहीं हो रहा है। इससे बाबा भड़क गए। उनके समर्थकों ने कमरे में खींचकर पीटा। फिर आश्रम के बाहर भगा दिया।

यह पूरा मामला 22 फरवरी का है। करीब एक महीने बाद इस मामले में FIR हुई है। वहीं, बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने डॉक्टर के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए उन पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।

2 मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह इस घटना से जुड़ा है। इसमें डॉक्टर, बाबा से कह रहे हैं कि मैं देखना चाहता हूं कि आत्मा कैसे निकलती है। यह लाइव चल रहा है। मैं आपकी शक्तियां देखना चाहता हूं। आपका चमत्कार देखना चाहता हूं। इस पर बाबा भड़क गए। कहने लगे कि चैलेंज कर रहे हो। इस पर डॉक्टर कहते हैं कि हां, चैलेंज कर रहा हूं। फिर बाबा ने कहा कि उनसे जाकर पूछिए जिनकी निकली है।

परिवार के साथ आश्रम आए थे डॉक्टर
नोएडा सेक्टर-48 के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि करौली गांव में बने करौली सरकार आश्रम की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा सुनी थी। इसके चलते पिता डॉ. वीएस चौधरी, मां रेनू चौधरी और पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ वह 22 फरवरी को आश्रम आए थे। 2600 रुपए की रसीद कटवाकर वह बाबा के दरबार में पहुंचे थे।

डॉक्टर ने बताया कि आश्रम में बाबा ने उनके ऊपर फूंक मारते हुए कहा “ओम शिव बैलेंस…।” इसके बाद उन्होंने कहा, “बाबा मेरे ऊपर आपके चमत्कार का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने फिर माइक पर ओम शिव बैलेंस…कहा।” आरोप है कि इसके बाद बाबा संतोष सिंह भदौरिया गुस्से में आ गए। कहा, “पगलैट यहां से भाग जा और अपने समर्थकों से उठवा लिया। इसके बाद कमरे में लोहे की रॉड से बांधकर पीटा। फिर आश्रम से बाहर फेंकवा दिया।”