बरेली में इमाम को दबंगों ने पीटा:कमरे से निकालकर गालियां दीं, फिर हाथ पकड़कर थप्पड़ बरसाते रहे

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में इमाम के पीटने का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि 5-6 लोग इमाम के कमरे में घुसे। इमाम से कमरा खाली करने के लिए कहा। इमाम कह रहा है कि इसमें मैं रह रहा हूं। इस बीच लोगों ने इमाम से अभद्रता करते हुए थप्पड़ बरसाते रहे।

पीड़ित इमाम ने विरोध किया तो लोगों ने पिटाई करनी शुरू कर दी। कमरे से निकालकर 100 मीटर तक पीटते हुए बाहर ले गए। मामले में पीड़ित इमाम ने प्रेमनगर थाने में 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना मंगलवार की है। वीडियो आज यानी बुधवार को सामने आया है।

मस्जिद में चल रहा है मरम्मत का कार्य

अब्दुल हलीम के बेटे महमूद आलम प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कोहड़ापीर के सुमान अली मस्जिद में इमाम है। पीड़ित इमाम ने बताया कि मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा है। मस्जिद में ही पांच वक्त की नमाज अदा की जाती है। मस्जिद के निर्माण कार्य के चलते वह पास में एक कमरे में अपना सामान रखकर रह रहे थे। 21 मार्च यानी मंगलवार को 5-6 लोग वहां पर पहुंचे और हाथ पकड़कर निकलने की धमकी दी। विरोध करने पर गाली- गलौज करने पर मारपीट की। जिसके बाद मारपीट करके बाहर निकाल दिया।

कमरे से निकालकर बुरी तरह से पीटा

इमाम ने बताया, “एक आरोपी पर अपना लाइसेंसी असलहा लेकर आया था। गाली- गलौज करते हुए मेरे हाथ पकड़ लिए, और दूसरे लोग थप्पड़ बरसाते रहे। मैने विरोध किया तो हत्या करने की धमकी दी। इमाम का कहा कि मुझे जान का खतरा है।” आज इमाम ने प्रेमनगर थाने में मुजफ्फर, जावेद, कासान, अमान, जिशान और असद के खिलाफ तहरीर दी है।

घटना के बाद आरोपी फरार

वीडियो वायरल होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है। पुलिस ने इमाम को तहरीर पर FIR दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, पीड़ित इमाम ने पूरे मामले में SSP बरेली से भी शिकायत करने की बात कही है।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इमाम की तहरीर के आधार पर प्रेमनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। वीडियो के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है। यह आपसी विवाद बताया गया है। 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।