कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज का नौ महीना होगा पूरा, तभी लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज का नौ महीना होगा पूरा, तभी लगेगा कोरोना का बूस्टर डोजकोविड टीके की दूसरी डोज लगवाने के नौ महीने बाद ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, मतदानकर्मियों के साथ ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत करने जा रहा है। बूस्टर डोज के लिए इन कर्मचारियों को पंजीकरण नहीं कराना होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एडिशनल सीएमओ डा.एएन प्रसाद ने बताया कि 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है। स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर की सूची पहले से तैयार है। जिनको नौ महीने पहले दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, उन्हीं को टीका लगाया जाएगा।

डाक्टर का पर्चा अनिवार्य

डा.एएन प्रसाद ने कहा कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने से पहले अपने डाक्टर से इसकी अनुमति लेनी होगी। बुजुर्ग जिस डाक्टर (भले ही वह प्राइवेट ही क्यों न हों) से इलाज करा रहे हैं, उनसे पर्चे पर लिखवाना होगा कि कोरोनारोधी टीका लगाया जा सकता है। टीकाकरण के समय बूथ पर डाक्टर का पर्चा देखा जाएगा।