वाराणसी में 25 नई ई- बस के रूट निर्धारण पर मंथन शुरू, इस तरह मिलेगा ​यात्रियों को सुविधा

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) इलेक्ट्रिक बस की दूसरी खेप आने से पहले ही उनके रुटों का निर्धारण करने पर मंथन शुरू हो गया है। वीसीटीएसएल ने यातायात विभाग से मिलकर कुछ नए मार्गों पर इलेक्ट्रिक बस चलाने की इच्छा जताई है। पत्र लिखकर कैंट स्टेशन – पड़ाव मार्ग सहित यात्री दबाव वाले विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराया है।

गौरतलब हो कि गत 11 दिसंबर से स्मार्ट सिटी वाराणसी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर लिया गया था। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने हरी झंडी दिखाकर इस परियोजना का शुभारंभ किया था।

पहले चरण में 25 गाडियां सात रूट पर दौड़ाई जा रही है

इनमें मिर्जामुराद – कैंट – बाबतपुर वाया मोहनसराय, मिर्जामुराद- लंका – कैंट – सिंधौरा वाया मोहनसराय, मिर्जामुराद – जंसा – कैंट – लंका वाया राजातालाब और मिर्जामुराद – कैंट – सारनाथ वाया अखरी व बीएलडब्ल्यू रूट शामिल हैं। शेष 25 बस आने के बाद बाकी बचे अन्य तीन रूट का जल्द ही निर्धारण कर लिया जाएगा। वीसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक व रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण 25 और नई ई – बसे आ रही है। इन्हे विभिन्न क्षेत्रों में चलाने के लिए यातायात विभाग से अनुमति मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *