फर्जी आईपीएस ने सिपाही की लगाई फटकार: पुलिस ने सील कर दिया कार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में मुंशी पुलिया चौराहे पर बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान खुद को आईपीएस बताने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
युवक अपनी प्राइवेट कार में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था और सिपाही के रोकने पर  फटकार लगा दी थी।
 आई कार्ड न दिखा पाने पर हुआ खुलासा

गाजीपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्र ने बताया कि मुंशी पुलिया चौराहे पर बुधवार रात चेकिंग के दौरान एक नीली बत्ती लगी कार को रोका गया। कार चालक  सिपाही को आईपीएस अधिकारी बताकर रौब गांठने लगा। पूछताछ करने पर वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। इंस्पेक्टर के आईकार्ड दिखाने की बात कहने पर कई आईपीएस अधिकारियों से बात कराने की बात कही। सख्ती करने पर टूट गया और खुद को एनजीओ संचालक बताया।

वाहन चेकिंग से बचने के लगा रखी थी नीली बत्ती
जांच में सामने आया कि खुद को आईपीएस बताने वाला प्रांशुल यादव एनजीओ संचालक है और साउथ सिटी में रहता है।
आरोपी पुलिस रक्त मित्र और लाल बादशाह फाउंडेशन एनजीओ चलाता है। वाहन चेकिंग से बचने और इलाके में खुद की ऊंची पहुंच दिखाने के लिए नीली बत्ती लगा रखे था।
अवैध रूप से नीली बत्ती का प्रयोग करने पर प्रांशुल यादव और उसके चालक जावेद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।

हजरतगंज से खरीदी थी नीली बत्ती, दुकानदार से पूछताछ
इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रांशुल ने बताया कि उसने लालबाग में फायर स्टेशन के पास स्थित दुकान से नीली बत्ती खरीदी थी।
पुलिस ने देर रात दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि उसने एक फर्जी आईडी दिखाकर इस दुकान से नीली बत्ती ली थी।