फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग:फैक्ट्री में आग से जिंदा जला था युवक, पत्नी ने शव लेने से किया इंकार

# ## Lucknow

(www.arya- tv.com) लखनऊ में पारा थाना क्षेत्र में तारपीन तेल की फैक्ट्री में लगी आग मामले ने बुधवार शाम को तूल पकड़ लिया। आग से जलकर दम तोड़ने वाले मजदूर सुशील की पत्नी ने फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी, सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस और पीएसी को बुला लिया गया। जिला प्रशासन की टीम ने आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्नी हुई बेहोश, हंगामा

पारा मोहान रोड स्थित सलेमपुर पतौरा गांव निवासी पंकज दीक्षित के घर तारपीन तेल की अवैध फैक्ट्री चल रही थी। जिसमें मंगलवार रात आग लगने से मजदूर सुशील की मौत हो गई। बुधवार शाम को पोस्टमार्टम हाउस पहुंची उसकी पत्नी अर्चना और परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया।

अर्चना की तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी को भी बुला लिया गया। एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत कराया।

उन्होंने परिवार को डूडा के तहत सरकारी आवास और पांच लाख मुआवजा देने की बात कही। पड़ोसी सुधा सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन रात से आश्वासन दे रहा है, लेकिन कोई मदद नहीं की। इसको लेकर परिजनों में आक्रोश है।

फैक्ट्री संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर

एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह ने बताया कि घर के अंदर अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन करने और मजदूर की मौत के मामले में संचालक पंकज दीक्षित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीम के साथ सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है।

पकंज के घर में अवैध रूप से बन रहा तारपीन का तेल

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक मकान में अवैध रूप से तारपीन का तेल बन रहा था। जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के साथ ही डीएम सूर्य पाल गंगवार, सरोजनीनगर के एसडीएम सिद्धार्थ सिंह, एसीपी दुबग्गा अनिघ विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही थी।

सिलेंडर के धमाकों से गूंज गया इलाका, आक्रोश
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार आग लगने के बाद घर से दो तेज धमाकों से पूरे इलाका गूंज गया। धमकों के साथ लपटे और तेज हो गईं। आग लगते ही घर में रहने वाला पंकज परिवार समेत भाग गया। वह यहां रहकर अवैध रूप से तारपीन के तेल का काम करता था।

परिवार चलाने के लिए पार्ट-टाइम काम करता था सुशील
सुशील की पत्नी अर्चना ने बताया कि सुशील दिन में सैलून में काम करता था। शाम छह से 11 बजे रात तक फैक्ट्री में पार्ट-टाइम जॉब करता था।