आगरा में कोरोना वायरस के नए केस कुछ कम, मौत की नहीं थम रही रफ्तार

Uncategorized

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में जरूर कुछ कमी आई है लेकिन मौतें नहीं थम रही हैं। टारगेटेड सैंपलिंग अभियान के तहत किए गए टेस्‍ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक और मौत हो गई थी। अब मृतक संख्‍या 167 पर आ चुकी है। हालांकि पूर्व पार्षद व वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा गुरू के निधन को दो दिन बाद भी सरकारी आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।

दिनभर में 54 केस नए आए थे। इससे पहले बुधवार को 78 नए केस रिपोर्ट हुए थे। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9458 हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्‍या कुछ बढ़कर 644 पर आ चुकी है।

आगरा में अब तक कुल 8647 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 358581 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 355426 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 91.43 फीसद पर आ चुकी है।

गुरुवार को डाक्टर सहित 54 नए केस आए हैं। कोरोना के 644 सक्रिय केस हैं। एडीआरडीई कालोनी निवासी 58 साल के कोरोना संक्रमित मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 167 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, आलोक नगर, जयपुर हाउस निवासी वरिष्ठ चिकित्सक, फ्रेंडस गार्डन कामायनी निवासी डाक्टर, आरव गार्डन आगरा कैंट निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, बाह, रामबाग, ईदगाह, राजपुर चुंगी, आजाद नगर, बसई कला ताजगंज, ट्रांस यमुना कालोनी, जीवनी मंडी, शाहगंज, दयालबाग निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 9458 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 8647 मरीज ठीक हो चुके हैं।