सबको वैक्सीन मिलेगी? आखिर प्रधानमंत्री का इस मुद्दे पर स्टैंड क्या है?..’राहुल

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार के उस बयान पर सवाल उठाए हैं, जिसमें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा था कि सबको वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कुछ ही दिन पहले ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने कहा था कि वैक्सिनेशन की सफलता, उसकी इफेक्टिवनेस पर निर्भर करेगी। हमारा मकसद कोरोना की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ना है। अगर हम थोड़ी आबादी (क्रिटिकल मास) को वैक्सीन लगाकर कोरोना ट्रांसमिशन रोकने में कामयाब रहे तो शायद पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की जरूरत न पड़े।

वहीं, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि पूरे देश में वैक्सिनेशन की जरूरत पड़ेगी। यह महत्वपूर्ण है कि हम इस तरह के साइंटिफिक मुद्दों पर तथ्यात्मक जानकारी पर बात करें और उनका एनालिसिस करें। सरकार के इस बयान पर राहुल ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा- सबको वैक्सीन मिलेगी। बिहार चुनावों में भाजपा ने कहा- बिहार में सबको फ्री वैक्सीन मिलेगी। अब भारत सरकार कह रही है कि कभी नहीं कहा कि सबको वैक्सीन मिलेगी। आखिर प्रधानमंत्री का इस मुद्दे पर स्टैंड क्या है?